तंजानिया के मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर किली पॉल छत्तीसगढ़िया गीतों पर रील बनाई हैं।इंस्टाग्राम पर इनके वीडियोज को लाखों लोगों ने पसंद किया है। बस्तरिया गाने पर बनाए वीडियो को 2 दिन में 2.3 मिलियन व्यू मिल चुके हैं.
read more : CG NEWS : ऑपरेशन मुस्कान : छग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, राज्यभर के 504 गुमशुदा बच्चों को खोज निकाला
आपको बता दे देशभर में इन गानों पर रील बनाई जा रही है। बस्तरिहा गाना और सुंदरा बाबू गीत प्रदेश में भी काफी चर्चा में है। सोशल मीडिया पर करोड़ों लोगों ने इन्हें देखा है। दोनों ही प्रदेश के फोक टच के साथ तैयार किए गए डांसिंग नंबर्स है। बस्तरिहा गाना गीत में गांव के बाजार, पहनावे संस्कृति को दिखाया गया है।इसे हिरेश सिन्हा और जितेश्वरी सिन्हा ने गाया है। दूसरा गीत सुंदरा बाबू, रायपुर दुर्ग के शहरी माहौल में तैयार किया गया है। यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर तैयार किए गए इस गीत पर अक्सर पार्टीज में लोग डांस करते दिखते हैं।
छत्तीसगढ़ी गाने “मोहिनी” पर डांस कर वीडियो शेयर किया
तंजानिया के किली पॉल सोशल मीडिया स्टार के तौर पर जाने जाते हैं. उनका हर डांस वीडियो बहुत पसंद किया जाता है और बहुत तेजी से वायरल भी होता है. बीते दिन किली ने एक ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसकी अब हर जगह तारीफ हो रही है. KILI PAUL ने अपनी बहन नीमा पॉल के साथ छत्तीसगढ़ी गाने “मोहिनी” पर डांस कर वीडियो शेयर किया और लिखा- Chhattisgarh song, Love this song. यह वीडियो छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया पर छाया हुआ था . लोग उनके इस वीडियो के बाद उन्हें और भी पसंद कर रहे हैं।