ग्वालियर : MP NEWS : जिले के बैलगाडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम खोर में एक नवविवाहिता की शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गयी, नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद मायके पछ ने ससुराल पछ पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है। वही पुलिस हर एंगल से पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संध्या रावत पत्नी रामनिवास रावत निवासी ग्राम खोर की शुक्रवार-शनिवार की रात को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सबको पीएम के लिए भितरवार समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। ससुराल वालों का कहना है कि, संध्या रात में कमरे में अकेली सो रही थी, पति शादी में गया हुआ था इसी दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के मायके वालों का कहना था कि ससुराल वाले उसे पहले से ही परेशान कर रहे थे। बार-बार दहेज की मांग करते थे। कई बार शादी के बाद दहेज दिया गया और चार पहिया की गाड़ी की भी मांग की गई। दहेज न देने से संध्या को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे और संध्या की हत्या ससुराल पक्ष के लोगों ने की। इसी को लेकर मायके पक्ष के लोग पोस्टमार्टम के बाद संध्या की बॉडी लेने से इनकार करने लगे और शनिवार की पूरी रात डेड हाउस में संध्या की बॉडी रखी रही।
तनाव की स्थिति बनी रही, वहीं आज रविवार को सुबह पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने मायके पक्ष के लोगों को अस्वस्थ करते हुए कहा कि संध्या की हत्या या आत्महत्या की हर एंगल से जांच की जाएगी और परिजनों के बयानों के आधार पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।