बिलासपुर : BILASPUR NEWS : न्यायधानी के नगर निगम में हुए 83 करोड़ के एडवांस घोटाले के तूल पकड़ने के बाद 2 ठेकेदार अजय ताम्रकार और संदीप राय ने तो 3-3 माह के अंतर की राशि जमा कर दी। वही 3 ठेकेदारों सतीश कुमार सिंह रोमेश पाण्डेय और हरीश राठौर को नोटिस जारी किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : पुलिस की बर्बरता : अधिवक्ता दंपति से घर-घुसकर मारपीट से मचा बवाल, भड़के अधिवक्ताओं ने की निलंबन और FIR की मांग
कर्मचारियों को शेष राशि दिलवाने के दिए आश्वासन
पीड़ित कर्मचारी स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नन्द कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में उपायुक्त आरके पात्रे को धन्यवाद ज्ञापित करने उनके कार्यालय पहुंचे। उपायुक्त ने कर्मचारियों को शेष राशि दिलवाने के आश्वासन दिया और अपने अपने ठेकेदारों से कर्मचारी संख्या उनके पीएफ आदि के सम्बंध में जानकारी एकत्र कर प्रस्तुत करने कहा।
कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि सालों बाद ठेकेदारों ने दिसम्बर का पूरा पेमेंट किया है। ठेकेदारों की इस घबराहट ने पूरे घोटाले की स्वीकारोक्ति दे दी। वही जल विभाग के कर्मचारियों द्वारा 5 माह से वेतन न मिलने की शिकायत पर उपयुक्त ने ठेका फर्म जय बद्रीविशाल को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने तलब किया है।