छिंदवाड़ा। BREAKING NEWS : विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराने के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों और कार्यकताओ की नब्ज टटोलने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ आज परासिया पहुँचे। सम्मेलन में पहुंचते ही , नाथ कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे उनका अभिनंदन स्वीकारा । नगरपरिषद न्यूटन चिखली, चांदामेटा और बड़कुही अध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष ने कमलनाथ और नकुलनाथ का स्वागत किया । इस दौरान परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक और कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
परासिया में आयोजित कार्यकता सम्मेलन में पहुँचे पिता – पुत्र ने जीत का गुरुमंत्र देते हुए कार्यकताओ को एक एक मतदाताओं के सम्पर्क में रहने पर जोर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने उद्बोधन में कार्यकताओ को सीख देते हुए कहा कि आज अगर संगठन मजबूत होता है तो कोई बूथ कमजोर नही होता। पहले जिस बूथ पर हम जीतते थे, आज हारते है। और जिस बूथ से हम हारते है उससे आज जीतते है। यही बात हमे समझना होगा। इस दौरान सांसद नकुलनाथ ने अपने उध्बोधन में सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि अगला लोकसभा चुनाव कमलनाथ नही लड़ेंगे मैं ही लड़ूंगा । उन्होंने नाथ परिवार पर 40 वर्षो का विश्वास बनाये रखने पर आभार व्यक्त किया, वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में एक एक कार्यकताओ को जुटजाने को कहा। नेता द्वये के पूर्व परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक ने कार्यकताओ को सम्बोधित की।