रायपुर : CG NEWS : पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) और उनके करीबियों के घरों में चल रहे इनकम टैक्स की छापेमारी पांच दिनों तक चली। इस कार्यवाही के खिलाफ पूर्व मंत्री ने राजीव भवन में प्रेस वार्ता लेकर द्वेष पूर्ण बताया, उन्होंने कहा की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संयोजक होने के कारण उन पर कार्यवाही की गई।
इन्हें भी पढ़ें : CG Breaking : पूर्व मंत्री के घर IT की कार्रवाई पूरी, सबूत के तौर पर साथ ले गई कई दस्तावेज
राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान में कांग्रेस और आदिवासी नेताओं के ऊपर टेरर दिखाने का काम किया जा रहा है, ईडी ने उनको मानसिक प्रताड़ना दी है। भारत जोड़ो यात्रा में उन्हें संयोजक बनाया गया है राहुल गांधी का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में सफल न हो इसलिए उन्हें ईडी के माध्यम से प्रताड़ित कर रहे हैं।
अमरजीत भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनके छवि को खराब करने के लिए इस तरह की कार्यवाही करवा रही है, वे सरकार से पूछना चाहते है कि, आदिवासी लोग क्या- बेईमान हो गए है। उन्हें राजनीति करने और जीने का कोई हक नही है क्या हम आदिवासीयो को गोली मार दिया जाए अगर मर गए तो न बजे बांस न बजे बांसुरी।