बिलासपुर : CG NEWS : भाजपा सरकार में अधिवक्ता तक सुरक्षित नही है। रविवार रात सरकण्डा क्षेत्र में घर-घुसकर अधिवक्ता दंपति से की गई पुलिसिया बर्बरता ने सरकार के सुशासन के दावों की कलई खोल दी। इससे भड़के अधिवक्ताओं ने सोमवार को कामकाज बंद कर कलेक्टर एसपी और आईजी को ज्ञापन सौंप दोषी पुलिस कर्मियों पर एफआईआर कर उन्हें निलंबित करने की मांग की। एसपी ने उन्हें तबज्जो देने के बजाय आश्वासन दे चलता कर दिया।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : नगर पालिका में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त, अध्यक्ष बने रहेंगे धनराज मध्यानी, कांग्रेसियों में खुशी की लहर
सरकंडा जोरापारा कन्हैया सिटी निवासी अधिवक्ता अनुराग पांडे और उनकी शिक्षक पत्नी सुरभी पांडे रविवार को घर पर थे। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो सूचना पर डायल 112 की टीम भी पहुँच गई।
सुरभि पांडे का आरोप है कि 112 के स्टाफ योगेश बघेल व विश्वजीत खुटे ने जबरन घर घुसकर अनुराग के साथ मारपीट की रोकने पर उन लोगो ने उसके साथ भी गाली-गलौज की और अनुराग को उठाकर सरकण्डा थाना ले गए। मारपीट में अनुराग के चेहरे पर चोट है। सरकंडा पुलिस ने सात-आठ घंटे तक अनुराग को थाने में बिना मुलाहिजा कराए हिरासत में रखा।
अनुराग की पत्नी की सूचना पर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी भी थाने पहुंचे जिससे रविवार रात से लेकर सोमवार दोपहर तक एसपी और आईजी कार्यालय घिरा रहा। अधिवक्ताओं का कहना है कि पूरे घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी में कैद है। जिला अधिवक्ता संघ ने दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर उनके खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है, साथ ही कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।