सरगुजा : CG NEWS : जिले के मैनपाट एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्र सरगुजा कलेक्टर से मिलने पैदल 60 किलोमीटर पैदल निकल गए. वहीं इस मामले में कलेक्टर ने अधिकारियों को प्रताड़ित करने वाले शिक्षकों और प्रभारी प्राचार्य को FIR करने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस दौरान पैदल निकले छात्रों को शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी समझाने का काफी प्रयास किए लेकिन छात्रों ने किसी की बात नहीं सुनी, पैदल चलते रहे.
हालांकि अंबिकापुर से 25 किलोमीटर पहले ही छात्रों समझाइए देखकर वापस लौटा दिया. वहीं कलेक्टर ने अधिकारियों को मामले में फटकार लगाते हुए प्रताड़ित करने वाले शिक्षकों और प्रभारी प्राचार्य को FIR करने के निर्देश दिए हैं.