भोपाल : CRIME NEWS : जिले के अवधपुरी थाना क्षेत्र में छात्र का अपहरण कर लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गैंग का पर्दाफाश कर दिया है. 26 जनवरी को हुई वारदात के संबंध में खुलासा करते हुए डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बताया कि आरोपियों ने रेलवे अधिकारी के यहाँ अटैच गाडी का उपयोग कर बंदूक की नोक पर फरियादी छात्र अर्थव शर्मा का अपहरण किया था.
आरोपियों ने फरियादी के खाते में मौजूद पैसों को अपने खाते में ट्रांसफर करवाया और उसके दोस्तों के माध्यम से भी और रुपए बुलवाकर ऑनलाईन महादेव एप्प और 91 क्लब मे ट्रान्सफर करवा लिए. पुलिस जांच में सामने आया कि लूटी गई राशि राजस्थान के खातों में ट्रांसफर हुई थी.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से अपहरण के साथ लूट करने वाले चार आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने लूटी गई राशि को महादेव बुक एप्प और 91 क्लब की आईडी में पाइण्ट खरीदने में उपयोग किया था..पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त वाहन,हथियार और मोबाईल आदि जप्त किये है.
विवेचना में आये तथ्यों से स्पष्ट है कि उक्त राशि अलवर राजस्थान के खातो में भेजी गई है,इन खातो का अवलोकन करने पर पाया कि इन खातो में इस प्रकार के लाखो रुपये के ट्रान्जेक्शन रोज होते है. पुलिस ने इन सभी खातो को फ्रीज कराया है,तथा टीम भेजकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई इन खाता धारको के खिलाफ भी की जा रही है.