झारखंड में आज मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. झारखंड में बहुमत का आंकड़ा पार करने के लिए मौजूदा सरकार के पास विधानसभा के 41 सदस्यों का समर्थन आवश्यक है.
झारखंड में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में बने महागठबंधन को आज फ्लोर टेस्ट का सामना करना होगा. इससे पहले झारखंड विधानसभा के पास धारा 144 लागू कर दी गई है.
जेएमएम से नारज विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने बड़ा बयान दिया है
मुख्यमंत्री सोरेन के सामने बहुमत साबित करने की चुनौती है. दावा किया जा रहा है कि कुछ विधायक चंपई सोरेन की पहुंच से दूर हैं. इससे पहले जेएमएम से नारज विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने बड़ा बयान दिया. एबीपी न्यूज पर पार्टी छोड़ने का ऐलान करने वाले विधायक ने कहा कि सरकार के साथ बहुत गलत हुआ. उन्होंने कहा, ‘बिकने वाला कहीं भी बिक जाता है. हम बाकी विधायकों के साथ हैदराबाद नहीं गए, क्या कोई हमको खरीद पाएगा.’ उन्होंने कहा कि उन्हें खरीदे जाने का डर नहीं है.इससे पहले रविवार को जेएमएम, कांग्रेस के विधायकों को हैदराबाद से वापस रांची लाया गया. इन विधायकों को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की शपथ के बाद शिफ्ट कर दिया गया था. जेएमएम और कांग्रेस का दावा है कि विपक्षी पार्टी बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिश कर रही है।