MP NEWS: मध्य प्रदेश में आज से एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई है। पहले दिन हिंदी विषय का पेपर था। प्रदेशभर में 3868 परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं। जिस पर करीब 9.92 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए।
वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को लेकर कहा कि तनाव रहित होकर एकाग्रता एवं आनंद के साथ परीक्षा में भाग लीजिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ दें। निश्चय ही आपके परिश्रम का सुखद फल मिलेगा। मेरी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद आप सभी के साथ हैं।