MP NEWS : रायसेन। जहां एक और पूरे देश के ड्राइवर नए कानून का विरोध कर रहे हैं। लेकिन नया कानून ऐसे ड्राइवर के लिए बनाया गया है जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। आपको बता दें कि सागर से इंदौर जा रही अमरदीप ट्रैवल्स बस का चालक एक कार को टक्कर मारकर भागने लगा, जब कार में सवार लोगों ने बस का पीछा किया तो बस चालक ने चलती बस में यात्रियों की जान जोखिम में डाल कर स्टेयरिंग से दोनों हाथ छोड़कर सरे आम दबंगई कर डंडा लहराने लगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा कार है। सवारों ने बस ड्राइवर की रिपोर्ट सागर के राहतगढ़ थाने में की है।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 9:30 बजे फरियादी उत्तम सिंह ठाकुर रायसेन जिले के बेगमगंज के श्याम नगर निवासी अपने दोस्त देवेंद्र व्यास के साथ अपनी कार से सागर की ओर से बेगमगंज आ रहे थे। इसी दौरान गाजीखेड़ा पुलिया के पास सागर की ओर से आ रही तेज रफ्तार अमरदीप ट्रैवल्स की बस क्रमांक MP 15 PA 0377 के चालक ने कार में साइड से टक्कर मार दी और मौके से भागने लगा। इस दौरान कार चालक उत्तम सिंह ठाकुर ने बस का पीछा कर रोकने की कोशिश की तो बस चालक डंडा निकाल लहराने लगा। इस दौरान उसने अपने दोनों हाथ स्टेरिंग से छोड़ दिए थे जिससे यात्रियों की जान खतरे में आ गई और वह चीख पुकार करने लगे। बस ड्राइवर नशे की हालत में था। जो अपशब्द भी बक रहा था।