रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन। सत्र की कार्यवाही राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण से प्रारंभ हुआ । राज्यपाल ने पूरे 27 मिनट अंग्रेजी भाषा में अपना भाषण पढ़ा ।
read more : CG NEWS : CM Vishnu Dev Sai ने नारायणपुर जिले में 108 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन
मुख्यमंत्री, खाद्यमंत्री, महिला बाल विभाग से संबंधित प्रश्न प्रश्नकाल में लगे। प्रश्नकाल और अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा के दौरान हंगामे के आसार । विपक्ष ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति। मुख्यमंत्री छग राज्य विद्युत नियामक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। भाजपा के वरिष्ठ विधायक पुन्नू लाल मोहले मुंगेली विधानसभा की जर्जर सड़कों को लेकर ध्यानाकर्षित करेंगे।
ऐतिहासिक और छत्तीसगढ़ को नई ऊचाइयों पर पहुंचाने वाला बजट
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने साय सरकार के पहले बजट को ऐतिहासिक और छत्तीसगढ़ को नई ऊचाइयों पर पहुंचाने वाला बजट बताया। इन्होंने बजट को लेकर कहा कि 9 तारीख का इंतजार कीजिए। छत्तीसगढ़ को जो कांग्रेस ने माफिया राज चलाकर दिवालियापन के कगार पर ला दिया था, उस चुनौतियों के बीच भी हमारी सरकार ऐतिहासिक बजट पेश करेगी। यह छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाला बजट होगा।