रायगढ़। CG NEWS : शहर में अवैध कब्जे पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। सोमवार को संयुक्त टीम द्वारा आधा दर्जन स्थानों पर तोड़फोड़ कर कब्जा हटाया गया है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से भूमाफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है। वहीं अधिकारियों द्वारा हर सप्ताह अतिक्रमण ढहाने की बात कही जा रही है।
दरअसल शहर में सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत लगातार देखी जा रही है। शिकायत पर अब राजस्व विभाग ने हर सोमवार को अवैध कब्जे को धराशाही करने की मुहिम शुरू कर दी है। विभाग की इस कार्रवाई से भूमाफियाओं की धड़कनें तेज हो गई है। रायगढ़ में बीते कुछ सालों से भूमाफिया बेहद सक्रिय हो गए हैं। अतिक्रमण से सरकारी जमीनों के साथ ही प्राकृतिक स्त्रोत भी अछूते नहीं रहे हैं। रायगढ़ के लोचन नगर में नाले पर हुए अवैध कब्जे पर कार्रवाई करने पहुंचे तहसीलदार ने कहा कि यहां कब्जे की शिकायत बहुत दिनों से आ रही थी। इस तरह की कार्रवाई सप्ताह में एक दिन की जाएगी। इसके अलावा वार्डों में घूम-घूम कर भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारी खुद से कब्जा हटाने में जुट गए हैं। वहीं भू माफिया भी दहशत में आ गए हैं। टीम में एसडीएम, तहसीलदार, सीएसपी, नगर निगम की टीम, आरआई, पटवारी सहित पुलिस बल शामिल थे। संयुक्त टीम द्वारा उद्योग विभाग ऑफिस के पीछे, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के सामने, उपभोक्ता फोरम के सामने, नापतौल विभाग ऑफिस के सामने अतिक्रमण हटाया गया।