कांकेर । जंगली जानवरों का आतंक जारी, अमोड़ा गांव में तेंदुए के हमले से महिला की मौत हो गई है । वहीं दूसरी तरफ शहर के बीच उदय नगर वार्ड में भालू ने छात्रा पर किया हमला, गंभीर हालत में मेडिकल कालेज लाया गया इलाज जारी।बताया जा रहा आंख और पैर में चोट आई है।
read more : CG NEWS : वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 13 हजार 487 करोड़ रुपए का तृतीय अनुपूरक अनुमान विधानसभा में पारित, कृषक उन्नति योजना के लिए 12 हजार करोड़, श्री रामलला दर्शन 15 करोड़ रूपये का प्रावधान
रिहायशी क्षेत्रों में जंगली-जनवरों की धमक से कांकेर जिले में खौफनाक माहौल (panic of wild animals in Kanker) है. जहां एक ओर लगातार भालू रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं. लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं अब तेंदुआ की मौजूदगी से लोगों में दहशत का माहौल हैं. जंगली-जानवरों के खौफ में अब जंगली हाथी भी गांव के गलियों में घूमते नजर आ रहे है।
कांकेर वन विभाग विफल होते नजर आ रहा
विदित हो कि लगातार जंगली जानवरों के रिहायशी क्षेत्रों में आने से रोकने में कांकेर वन विभाग विफल होते नजर आ रहा है. जंगल में भोजन की कमी के कारण भालू,तेंदुआ रिहायशी क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. इस बीच वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
खबर नवीन सोनी