प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (6 फरवरी, 2024) को गोवा दौरे पर कई परियोजनाओं को देश के नाम समर्पित किया. उन्होंने इस दौरान ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया जिसमें समुद्री रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए ट्रेनिंग (हर साल 10 से 15 हजार लोगों को) दी जाएगी. पीएम ने इसके बाद इंडिया एनर्जी वीक 2024 का उद्घाटन किया जो कि 9 फरवरी, 2024 तक चलेगा.
दरअसल, गोवा में मंगलवार दोपहर पौने तीन बजे पीएम विकसित भारत, विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह इस दौरान वहां 1330 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम रोजगार मेले में विभिन्न विभागों में 1930 नई सरकारी भर्तियों के अपॉइंटमेंट लेटर भी सौंपेंगे. प्रधानमंत्री इसके अलावा एनआईटी गोवा के स्थायी परिसर का उद्घाटन भी करेंगे.
‘विदेशी मेहमानों से कहना चाहता हूं कि…’
पीएम मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक के उद्घाटन के बाद कहा- यह बेहद खुशी की बात है कि गोवा में इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन हो रहा है. गोवा हमेशा एनर्जी में (ऊर्जावान) रहता है. गोवा आवाभगत के लिए जाना जाता है. दुनियाभर से टूरिस्ट गोवा आते हैं और यहां की सुंदरता के वशीभूत हो जाते हैं. इस समय गोवा विकास के नए आयाम छू रहा है. हम लोग यहां पर्यावरण और सतत विकास पर बात करने के लिए इकट्ठे हुए हैं. इस तरह की बात करने के लिए गोवा परफेक्ट जगह है. मैं सभी विदेशी मेहमानों से कहना चाहता हूं कि समिट से आप जिंदगीभर के लिए यादें लेकर जाएंगे.