भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान उदर सहारन की 81 और सचिन धास की 96 रनों की पारी के दम पर भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. भारत लगातार पांचवीं हार फाइनल में पहुंची है.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज हुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने 102 गेंद में 76 जबकि रिचर्ड सेलेट्सवेन ने 100 गेंद में 64 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को बड़े स्कोर पर पहुंचाने में नाकाम रहे। दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर शुरुआती 10 ओवर के भीतर ही स्टीव स्टॉक (12) और डेविड टीगर (00) के विकेट गंवा दिए। इन दोनों को तेज गेंदबाज राज लिम्बानी (60 रन पर तीन विकेट) ने आउट किया। प्रिटोरियस और सेलेट्सवेन ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़कर पारी को संभाला। इन दोनों ने हालांकि 22 से अधिक ओवर खेले।
भारत ने 48.5 ओवरों में 8 विकेट खोकर 248 रन बनाए और मैच अपने नाम किया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में लुआन-ड्रे प्रिटोरियस की 76 और रिचर्ड सेलेट्सवेन की 64 रनों की पारी के दम पर 244 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने 48.5 ओवरों में 8 विकेट खोकर 248 रन बनाए और मैच अपने नाम किया