सुख और समृद्धि का घर में वास नहीं हो पाता है. कुछ लोगों के भाग्य में पैरेशानियां और संकट ही छाया रहता है. इन सबका एक कारण वास्तुदोष भी हो सकता है जिसे दूर करने के लिए जीवन में तरक्की, सफलता, सुख पाया जा सकता है.
read more: Gold Price Today: जल्दी खरीद लें, आज रिकॉर्ड सस्ता मिल रहा है सोना, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का रेट
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर चांदी का हाथी रखना अति शुभ माना गया है. भगवान गणेश से चांदी के हाथी का संबंध माना गया है. ऐसे में अगर घर पर चांदी का हाथी सही स्थान पर रखा जाए तो भगवान गणेश जी की घर पर कृपा बरसती है. सभी तरह के संकट को इस वास्तु उपाय से दूर किया जा सकता है. कुछ लोग तो गजानंद का स्वरूप मानकर हाथी की पूजा भी करते हैं
घर में दरिद्रता
अगर दंपती के बीच विवाद लगातार होता ही रहता है तो बेडरूम में चांदी का हाथी रखें. इससे दोनों के बीच प्रेम व स्नेह बना रहेगा. हालांकि ध्यान रखें कि चांदी के हाथी को कभी भी रसोई घर में न रखें
चांदी का हाथी रखें
चांदी के हाथी को वास्तु शास्त्र में शुभ माना गया है और इसे शुभ दिशा में रखने से लाभ भी मिलता है. लिविंग रूम में इसे पूर्व दिशा में रखें तो लाभ होगा. दफ्तर में अपनी टेबल पर अगर चांदी का हाथी रखें तो धन लाभ होता है. चांदी का हाथी अगर स्टडी रूम में रखें तो बच्चों का मन पढ़ाई में मन लगा रहता है. घर के मुख्य द्वार पर चांदी के हाथी का जोड़ा रखें तो सुख-समृद्धि का घर में वास होता है