CG NEWS : आरंग/रायपुर। आरंग में अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने गए खनिज विभाग की टीम पर हमले की घटना सामने आई है। दरअसल खनिज विभाग की टीम को आरंग के हरदीडीह रेतघाट में अवैध रेत खनन की सूचना मिली थी। जिसके बाद खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने में जुट गई।
इसी दौरान आरोपी गोलू दीवान, राजू ओगरे, ऋषभ, दिनेश और अन्य लोगों ने खनिज विभाग की टीम पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से खनिज विभाग की टीम सकते में आ गई, और जैसे तैसे जान बचाकर भागने में सफल रहे। इस हमले में खनिज विभाग के वाहन चालक बीच बचाव करने के दौरान घायल हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही आरंग पुलिस थाना प्रभारी एसएन सिंह मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी वहां से भाग चुके थे। वहीं खनिज विभाग के आला अधिकारी आरंग पुलिस थाना पहुंचे और आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई।आरंग पुलिस ने आरोपी गोलू दीवान, राजू ओगरे,ऋषभ, दिनेश और अन्य के विरुद्ध धारा 186, 294 ,332, 341, 353, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार है।
आरंग पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हमले में खनिज विभाग के वाहन चालक को चोट आई है। आरंग पुलिस ने आरोपी गोलू दीवान, राजू ओगरे, ऋषभ, दिनेश और अन्य पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। माना जा रहा कि आरोपी राजनीतिक रसूख के चलते घटना को अंजाम दिए हैं। आरोपी गोलू दीवान आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के करीबी माना जाता हैं। फिलहाल सभी आरोपी फरार है आरंग पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
आरोपी गोलू दीवान –