रायपुर : CG WEATHER ALERT : प्रदेश में आज 8 फरवरी को उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं के प्रभाव के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना बनी हुई है. एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल में द्रोणिका के रूप में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 70 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है, इसके कारण न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट की संभावना कम है.
इन्हें भी पढ़ें : WEATHER NEWS : घने कोहरे के आगोश में प्रदेश, कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना
11 से 14 फरवरी तक बारिश आसार
प्रदेश में दो तीन दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है तथा अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. किन्तु मामूली गिरावट संभावित है. 11 फरवरी से 14 फरवरी तक प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. बुधवार को प्रदेश का मौसम साफ था. राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस था. यहां पिछली रात न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.