बिलासपुर। CG NEWS : सड़क में साष्टांग दंडवत करते हुए हाथ में नारियल लेकर आगे बढ़ते सफेद वस्त्र में युवक को सभी कौतूहल वश देख रहे हैं , पीछे एक महिला साइकिल में सामान लेकर नंगे पैर चल रही है,बाबा गुरुघसीदास पर श्रद्धा विश्वास से यह दंपत्ति मुंगेली के हाफा पंडवानी से 25 जनवरी से निकले हैं जो एक माह एक दिन में गिरोधपुरी धाम बाबा के दर्शन करने पहुंचेंगे। मानव मानव एक समान और उच्च नीच का भेदभाव ना रहे इस संदेश को लेकर धर्मेंद्र रोज सुबह 6:00 बजे से चलना शुरू करते हैं और 1:00 बजे विश्राम के बाद फिर 3:00 बजे से चलते हैं और 7:00 बजे विश्राम करते हैं। उन्होंने बताया 10 मार्च से गिरोधपुरी में मेला लगने जा रहा है जिसका समापन 16 मार्च को होगा, इस अवसर पर वे बाबा धाम पहुंचकर मानव कल्याण का आशीर्वाद मांगेंगे। यह उनका दूसरी बार यात्रा है साथ में उसकी पत्नी नंगे पांव उसका साथ दे रही है, सायकिल में रोजाना जरूरत के समान लिये हुए है, समाज के लोग भोजन का इंतजाम करते हैं।।बाबा के संदेश मनखे मनखे एक समान को आगे बढ़ने में धर्मेंद्र दंपत्ति भी अपना योगदान दे रहा है।