रायपुर। विष्णु देव साय सरकार के कार्यकाल का पहला बजट कुछ ही देर में पेश होगा. वित्त मंत्री ओपी चौधरी 12.30 बजे बजट प्रस्तुत करेंगे. इससे पहले वे बजट का सूटकेस लेकर राम मंदिर जाएंगे. यहां पूजा-अर्चना करने के बाद वे विधानसभा जाएंगे. 18 साल बाद ये मौका है कि जब कोई वित्त मंत्री बजट पेश करेगा.
जट को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश की गई है. बजट में मोदी की गारंटी दिख सकती है. जिसमें प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन, नालंदा परिसर के अलावा कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा पर फोकस हो सकता है. बजट इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं को फोकस करते हुए काफी बड़ी-बड़ी स्कीम विष्णु देव के साय में नेतृत्व में लाने जा रहे हैं. ये बजट आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए रोड मैप होगा. हमारी रणनीति क्या होगी विजन क्या है इसको भी प्रस्तुत करने वाला बजट होगा।
संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल स्कूलों व पर्यटन विभाग से संबंधित सवालों का जवाब देंगे
स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल स्कूलों व पर्यटन विभाग से संबंधित सवालों का जवाब देंगे। उनसे आत्मानंद स्कूलों को फंड आबंटन, प्राचार्य के रिक्त पदों, शिक्षको के रिक्त पदों पर भर्ती सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति, शिक्षा विभाग में बिना निविदा के खरीदी, प्रदेश में होटल मोटल रिसार्ट के निर्माण, राम वन गमन परिपथ सर्किट अंतर्गत चिन्हित स्थलों के भौतिक व वित्तीय स्थिति, स्कूल भवनों की स्थिति, मासिक बाल पत्रिका किलोल की खरीदी व सदस्यता, तीर्थ स्थलों का जीर्णोद्धार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में प्रवेश, शिक्षक विहीन व एकल शिक्षकीय स्कूलों की जानकारी मांगी गई है।