हरदा। MP BIG NEWS : मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट ने प्रदेश की सियासत में भी धमाके शुरू कर दिए हैं, सरकार के त्वरित और प्रभावी एक्शन के बाद भी विपक्ष सरकार पर हमलावर है। भाजपा और कांग्रेस नेता एक दूसरे पर आरोपों के बम फोड़ रहे हैं। हादसे के बाद से ही हरदा विधायक डॉ राम किशोर दोगने का हमला जारी है। डॉ दोगने ने अब टीएमटी नामक केमिकल को लेकर सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने कहा कि जो ब्लास्ट हुआ है उससे केमिकल हरदा के पेय जल में फेल सकता है। अगर ऐसा होता है तो पूरा हरदा बीमारी की जद में आएगा। उन्होने कहा कि सरकार को तत्काल इस पर एक्शन लेकर जांच करनी चाहिए और जहां वह केमिकल फैला है उसको नष्ट करना चाहिए। डॉक्टर दोगने ने कहा कि हादसे में हरदा बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, जो नुकसान हुआ है सरकार को उसकी भरपाई करना चाहिए, बजट में भी हरदा के लिए अलग से प्रावधान होना चाहिए इसकी उन्होंने मांग की है।