जबलपुर : MP NEWS : हरदा बम फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद सबक लेते हुए शासन के सख्त निर्देशो के बाद जबलपुर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार फटाखा फैक्ट्रियों की जांच की जा रही है, इसी कड़ी में आज रांझी के बड़ा पत्थर में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध अवैध रूप से एक गोडाउन में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध फटाखे जब्त किए है।
इन्हें भी पढ़ें : Harda Factory Blast : हरदा ब्लास्ट हादसे में 12 लोगों की मौत, 150 से ज्यादा घायल, पर PM मोदी ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान
वहीं जिस जगह गोडाउन बनाकर फटाखे रखे गए थे, वह एक रहवासी इलाका है। जहाँ दिन भर चहल पहल बनी रहती है। नियम विरुद्ध तरीके से गोडाउन में रखे हुए भारी मात्रा में फटाखे को जिला प्रशासन के द्वारा मौके पर जब्त किया है। बताया जा रहा है कि ये अवैध रूप से रखे गए पटाखों का स्टॉक सुरजीत सिंह का है, जो मस्ताना चौक रांझी में फटाखे की दुकान लगाता है। वही पुलिस के द्वारा अवैध रूप से स्टॉक किये गए फटाखो को लेकर सुरजीत सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। जहां सुरजीत सिंह के द्वारा बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में पटाखे गोदाम में रखे गए थे।
हरदा ब्लास्ट हादसे में 12 लोगों की मौत, 150 से ज्यादा घायल
गौरतलब है कि हरदा में अवैध रूप से संचालित हो रही फटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट होने से उसमे काम कर रहे 11 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई थी, वही 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे, जिसके बाद शासन प्रशासन के द्वारा सख्त कदम उठाते हुए फटका फैक्ट्रियों के जांच के आदेश देते हुए कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए थे।