रायपुर। RAIPUR NEWS : जिला अधिवक्ता संघ के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत 11 पदों के लिए शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कोर्ट परिसर में मतदान किया गया, मतदान के बाद आज शनिवार को विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई, अधिवक्ता संघ के नए अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता हितेंद्र तिवारी निर्वाचित किये गए है, वहीं उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर ताम्रकार बने है। महिला उपाध्यक्ष – रितु बुंदेला, कोषाध्यक्ष – श्रिकांत मिश्रा, सचिव – अरुण मिश्रा, क्रीड़ा सचिव – परसराम कश्यप, ग्रंथालय सचिव – भंजन जाँगड़े चुने गए है।
बता दें कि इस बार नए चेहरे के साथ ही वरिष्ठ और संघ के अलग-अलग पदों पर रह चुके अधिवक्ता भी चुनाव मैदान में उतरे थे, ऐसे में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत अन्य पदों पर कांटे की टक्कर होने से मुकाबला काफी रोचक रहा। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए हितेंद्र तिवारी, आनंद मोहन ठाकुर, दिनेश कुमार देवांगन, कु. उर्वशी अग्रवाल, सचिव के लिए अरुण कुमार मिश्रा और परमेश्वर बाघ, उपाध्यक्ष (पुरुष) के लिए किशोर ताम्रकार, मनोज छाबड़ा, मनोज सोनकर, सूर्यकांत पाठस्कर और ताराचंद कोसले, उपाध्यक्ष पद (महिला) के लिए प्रियंका डोंगरे, लक्ष्मी सैनी, रितु बंदेल और सुमन शुक्ला, कोषाध्यक्ष पद के लिए अंकित मिश्रा और श्रीकांत मिश्रा, सह सचिव (पुरुष) पद पर अपूर्व कुमार सेन, दिलीप देवांगन और रूपेंद्र कुमार दुबे, सह सचिव (महिला) पद के लिए अर्चना त्रिपाठी और गायत्री साहू, बरखा सिंह सेंघर, निशा पांडेय, कार्यकारिणी सदस्य (पुरुष) पद के लिए राजीव कुमार द्विवेदी, सागर पांडेय, कार्यकारिणी सदस्य (महिला) पद के लिए आशिता दत्ता, उर्वशी घोष, सांस्कृतिक एवं क्रीडा सचिव के लिए परसराम कश्यप और संदीप थौरानी और ग्रंथालय सचिव के लिए सुनील कुमार शर्मा और प्रदीप मिश्रा के बीच टक्कर चलती रही।