रायगढ़ : CG NEWS : रैरूमाखुर्द पुलिस ने पशूक्रूरता मामले के 2 फरार आरोपी महमूद अंसारी और अलताफ अंसारी दोनों निवासी लोहरदगा झारखंड को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, 12 दिसंबर 2023 को चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन के नेतृत्व में चौकी रैरूमाखुर्द पुलिस द्वारा लाल रंग के आईचर वाहन में कृषक मवेशियों को बेरहमी पूर्वक बगैर दाना पानी क्रूरता पूर्वक झारखंड बूचड़खाने ले जा रहे पशु तस्करों के वाहन को ससकोबा जंगल में पकड़ा गया था।
तस्कर पुलिस की घेराबंदी को देखकर आरोपी वाहन छोड़कर भाग गये थे। रैरूमाखुर्द पुलिस द्वारा आईचर वाहन में रखे 21 नग कृषक मवेशियों को मुक्त कराकर उनके चारा पानी की व्यवस्था किया गया। चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन द्वारा आईचर वाहन जप्त कर वाहन के चालक और मालिक के विरूद्ध चौकी रैरुमाखुर्द कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में लिया गया है।
विवेचना दरम्यान घटना दिनांक को ग्राम हैंजला लोहरदगा (झारखंड) निवासी महमूद अंसारी और अलताफ अंसारी द्वारा मवेशी तस्करी की जानकारी मिली। चौकी प्रभारी द्वारा दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगाकर पतासाजी किया जा रहा था । जिन्हें रविवार को मुखबिर सूचना पर बाकारूमा बेरियर के पास रैरुमाखुर्द पुलिस टीम ने पकड़ा। रैरुमाखुर्द पुलिस द्वारा आरोपी मोहम्मद अंसारी पिता मुस्लिम अंसारी उम्र 28 वर्ष और अल्ताफ अंसारी पिता मुस्लिम अंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी जिला लोहरदगा झारखंड को पशूक्रूरता के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।