भोपाल। MP NEWS : कांग्रेस के कुछ विधायकों के साथ पार्टी नेताओं को आयकर ने समन जारी कर दिल्ली बुलाया है, इन्हें इसी माह अलग-अलग तारीख में आय-व्यय से संबंधित दस्तावेजों के साथ आयकर भवन में उपस्थित होने के लिए कहा गया है, कांग्रेस विधायक डॉ विक्रांत भूरिया ने आईटी के समन की पुष्टि की है।कांग्रेस उसके बाद से ही बीजेपी सरकार पर हमलवार नज़र आ रही है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को आईटी के नोटिस से डराने की कोशिश की जा रही है, बीजेपी ने आईटी ईडी जैसी संस्थाओ को लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए झोक दिया है। जीतू पटवारी ने कहा कि जिनके पास इनकम टैक्स के नोटिस है, कई बार उनकी लिस्ट जारी हुई है कि वह अगर बीजेपी ज्वाइन करेंगे तो बीजेपी की वाशिंग मशीन में धुलकर साफ-पाक हो जाएंगे, अगर वाह सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है तो उनपर कार्रवाई होती रहेंगी, जीतू पटवारी ने साफ़ कहा है कि बीजेपी चाहे जो हथकंडा अपना ले कांग्रेस उनके नोटिस से डरने वाली नहीं है, कांग्रेस कानूनी तरीके से अपनी बात रखेगी और नोटिसो का जवाब देगी। किसान आंदोलन से पहले किसान नेताओं की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है। जीतू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ से एक और कांग्रेस को कोस रहे थे,लेकिन दूसरी ओर बजरंग दल का एक कार्यकर्ता बैतूल में आदिवासी युवक को जमकर पीट रहा था, हमने उनसे पांच सवालों के जवाब भी मांगे उन्होंने जवाब नहीं दिया और उल्टा ही कांग्रेस को खरिकोटि सुनाकर चल दिए, कांग्रेस में जारी भगदड़ को लेकर जीतू ने कहा कि जो मजबूत लोग हैं वह साथ खड़े हैं लेकिन जो कमजोर दिल वाले हैं वाह साथ छोड़ रहे हैं। वही एमपी से सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि उन्होंने पत्र लिखकर सोनिया गांधी से आव्हान किया है कि वह एमपी की सीट से राज्यसभा जाएं, सभी लोग चाहते हैं कि सोनिया गांधी मध्य प्रदेश से राज्यसभा नॉमिनेट हो।