रायपुर। CG VIDHANSABHA : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज पीडीएस राशन दुकानों में गड़बड़ी का मामला उठा। सत्ता पक्ष के विधायक मोतीलाल साहू ने प्रश्नकाल में पूछा कि प्रदेश के कई पीडीएस संचालक राशन के बदले हितग्राहियों को पैसा देते हैं। ऐसे कार्यों पर रोक लगाने के लिए सरकार क्या कर रही है और ऐसे दुकान संचालकों पर सरकार क्या कार्रवाई करेगी। जवाब में खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि राशन कार्ड को आधार से लिंक किया जा रहा है ये कार्य 98 प्रतिशत पूरा हो चुका है। पीडीएस की गड़बड़ी रोकने निगरानी टीम बनाई गई है, जो जांच के बाद दोषी दुकान संचालक पर कार्रवाई करती है।