प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE पहुंच हैं। पीएम मोदी का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ। पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात की।
2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद ये PM मोदी का 7वां UAE दौरा है। वे PM के तौर पर पहली बार अगस्त 2015 में UAE गए थे। पीएम मोदी ने यूएई राष्ट्रपति से कहा कि मैं गर्मजोशी से किए गए इस स्वागत का आभारी हूं। जब भी मैं यहां आपसे मिलने आता हूं, मुझे हमेशा लगता है कि मैं अपने परिवार से मिलने आया हूं। हम बीते 7 महीनों में 5 बार मिल चुके हैं। इससे हमारे करीबी संबधों का पता चलता है।
https://x.com/ANI/status/1757359794849972697?s=20
फिनटैक और कई सेक्टर्स में अहम समझौते होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के दौरान कहा, ”आज हम जिस द्विपक्षीय संधि पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं, वह सभी जी-20 देशों के लिए बड़ी खबर बनने जा रही है और इससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाएं मजबूत होंगी।” पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अबू धाबी में UPI रूपे कार्ड सेवा की शुरुआत की। मोदी ने नाहयान के साथ रुपे और UPI से पेमेंट भी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर भारत और UAE के बीच पोर्ट्स, फिनटैक और कई सेक्टर्स में अहम समझौते होंगे। मोदी और अल नाहयान की द्विपक्षीय चर्चा के बाद दोनों देशों में MOUs एक्सचेंज हुए।