वेलेंटाइन डे के दिन फूल गुलदस्ता दुकानों में युवाओं से लेकर सभी वगोर् की भीड़ देखने को मिला है। शहर में वैलेंटाइन डे वीक से ही लोग वेलेंटाइन डे पर जश्न की तैयारियां जोरों पर कर रहे थे। वही बुधवार वेलेंटाइन डे के दिन गुलाब दुकानों में लोगो की चहलकदमी सबसे अधिक थी यही हाल शहर के सभी फूल दुकान था ।
read more : Valentine day special : जाने किसने लिखा सीएम भूपेश बघेल को love letter
प्रेम प्रतीक का पर्व में कुछ लोगो का विरोध शुरू से शहर में था। इसको लेकर हर बार की तरह लोग सहमे हुए थे। वही विरोध को देखते हुए जिला पुलिस अंचल के सभी गार्डन, टाकीज व पिकनिक स्पाट में लोगो की भीड़ उमड़ी थी । इसे देखते हुए पुलिस बल उक्त सभी इलाके के इर्दगिर्द गस्त व पेट्रोलिंग कर रही थी।
10 रुपये का गुलाब बिका 60 रुपये में
वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होते ही जिले में गुलाब की मांग बढ़ गई थी। जिसे देखते हुए शहर के फूल विक्रेताओं ने बेंगलुरू व कोलकाता से बड़ी मात्रा में विभिन्न रंगों के गुलाब मंगवाए हैं। शहर में 30 से अधिक फूल की दुकानें है। वेलेंटाइन डे को देखते हुए फूल विक्रेताओं को हजारों रुपये के गुलाब बेचने की उम्मीद है। शहर के बाजार में बेंगलुरु से आने वाला गुलाब प्रति पीस 20 रुपये में बिका जबकि कोलकाता से आने वाले गुलाब की कीमत 60 रुपये की दर से बिकी है। अमूमन 10 रुपये में गुलाब बिकती हैं। इस तरह दुकानदार भी वेलेंटाइन डे में चांदी काटे है।