रायपुर। CG VIDHANSABHA : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज राजीव मितान क्लब का मामला जोर शोर से उठा। इस क्लब की आड़ में करोड़ों की अनियमितता का आरोप लगाते हुए सत्ता पक्ष के लोगो ने ही जांच की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की । इस पर खेल एवम युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि वर्तमान में इस क्लब के लिए जारी होने वाली राशि पर रोक लगा दी गई है जल्द ही उन्होंने राजीव मितान क्लब को भंग करने की घोषणा सदन में की ।
प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक सावित्री मंडावी ने यह मामला सदन में उठाते हुए सरकार से पूछा कि प्रदेश में चल रहे राजीव युवा मितान क्लब को मिलने वाली राशि की भविष्य में क्या उपयोगिता है। विभागीय मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि शासन के नियमानुसार निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद सत्ता पक्ष के विधायक धर्मजीत सिंह , राजेश मूणत, अजय चंद्राकर और धरमलाल कौशिक ने पूछा कि इस योजना के लिए किस मद से कितनी राशि जारी की गई और उसका ऑडिट हुआ है या नहीं। खेल एवम युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने जवाब में बताया कि इस योजना के लिए 132 करोड़ की राशि का बजट रखा गया था जिसमे से 126 करोड़ की राशि क्लबों को जारी की जा चुकी है। भाजपा विधायकों ने इस क्लब की आड़ में शासन की राशि को मौज मस्ती के लिए बांटने का आरोप पूर्व सरकार पर लगाते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की। भाजपा सदस्यों के आरोप से बिफरे विपक्ष के सदस्य खड़े होकर हंगामा करने लगे इस पर सत्ता पक्ष की ओर से भी नारेबाजी शुरू हो गई। लगातार हंगामा और नारेबाजी को देखते हुए विभागीय मंत्री टंकराम वर्मा ने सदन को बताया कि वर्तमान में इस योजना पर रोक लगा दी गई है और जल्द ही सभी राजीव युवा मितान क्लब को भंग कर दिया जायेगा ।