गरियाबंद- आज 14 फरवरी के दिन पुलवामा में शहीद हुए वीरों को याद करते हुए महाकाल सेना के युवकों एवं नगर के वरिष्ठ नागरिक पुलिस प्रशासन व्यापारियो द्वारा तिरंगा चौक में श्रद्धांजलि अर्पित की, महाकाल सेना प्रमुख उत्तम सोनी ने शहीद वीरों के बारे में बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया।
क्या हुआ था 14 फरवरी 2019 को
14 फरवरी 2019 का वो दिन जब पूरे देश की आंखों में आंसू थे और यह भारत के लिए काला दिवस साबित हुआ। इस दिन जम्मू-कश्मीर के जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर आंतकियों ने हमला किया था और इस हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान बलिदान हो गए थे।
पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। आतंकवादियों की इस कायराना हरकत से हर भारतीय की आंखें नम हो गई थीं और इस हमले ने पूरे देश को अंदर से हिलाकर रख दिया था, लेकिन इसका बदला भारतीय सेना पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर लिया। इस हमले को पुलवामा अटैक (Pulwama Terror Attack) के नाम से भी जाना जाता है।
विस्फोटक से भरी कार जवानों की बस से भिड़ी थी
बता दें कि सीआरपीएफ के काफिले में करीब 60 से ज्यादा वाहन शामिल थे और इनमें 2 हजार 547 जवान मौजूद थे। 14 फरवरी 2019 के दिन जब सीआरपीएफ का काफिला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा में गोरीपोरा के पास पहुंचा तो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने पुलवामा जिले में विस्फोटक से भरी कार ने सीआरपीएफ जवानों की बस से भिड़ाकर निशाना बनाया था।
इस कारण जोरदार धमाके में 44 जवान बलिदान हो गए थे। धमाका इतना तेज था कि बस के भी चिथड़े उड़ गए। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
भारत ने लिया जवानों की शहादत का बदला
पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना और भारत सरकार ने मिलकर आतंकियों को ललकारते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं अपने दिल में वही आग महसूस करता हूं, जो आपके अंदर भड़क रही है।
पीएम ने यह भी कहा थी कि सभी के आंसुओं का बदला लिया जाएगा और इसके बाद भारत ने जवानों की शहादत का बदला 12 दिनों के अंदर पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने पर एयरस्ट्राइक कर लिया।
इस कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित- महाकाल सेन प्रमुख उत्तम सोनी, शबीर खान जीडी उपासने नाज़िम भाई थाना प्रभारिक कृष्णा प्रसाद जांगड़े, हरीश भाई ठक्कर प्रकास चंद रोहरा विनय दासवानी
डिगेश्वर साहू हैरी साहू, निखिल वखारिया हितेंद्र साहू नवीन सिन्हा टीकम मंडले सोनू ध्रुव गोलू मंडली तरूण ध्रुव गेंदलाल मंडले नरेंद्र सिन्हा राहुल सिन्हा पलाश मेश्राम घनश्याम साहनी तोमेश निर्मलकर रोशन निर्मलकर राहुल धीवर सेवंद्र यादव संजू यादव सूरज यादव तुषार यादव जीतू यादव पमेन साहू उगेश मानू रामटेके यश सोनी