तिल्दा नेवरा। RAIPUR NEWS : अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ के सीएसआर विभाग ग्राम विकास समिति और छत्तीसगढ़ राज्य आजीवका मिशन के संपूर्ण तत्वाधान में ग्राम पंचायत कुंदरु की महिला समूह और किरना की महिला समूह के सशक्ति करण के लिए सिलाई सेंटर का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में 140 महिलाओँ के महिला समूह शामिल हुए। वहीं इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत तिल्दा के सीईओ विवेक गोस्वामी, छग आजीवका मिशन के आनंद भारद्वाज, एवं रफीकुन निशा और ग्राम पंचायत कुंदरू के सरपंच प्रतिनिधि यशवंत वर्मा,ग्रामपंचायत किरना सरपंच नूतन साहू व अल्ट्राटेक प्लांट के एचआर विभाग के डी एच सुधेन्द्र पंडा, सीएसआर के प्रमुख्य राहुल देव महतो की इस कार्य में अहम भूमिका रही एवं सीएसआर से दीपेंद्र कुमार मिश्रा और मुन्ना लाल ,समाज सेवी पप्पू देवांगन उपस्थित थे।