बिलासपुर : CG CRIME : जिले के खमतराई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 6 लोगों ने विवाद के चलते दो युवकों से रापा, बत्ता से मारपीट की, इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई और दूसरे युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। वहीं इस मामले में पपोलिस ने एक नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : जंगल में युवक की निर्मम हत्या, अज्ञात आरोपियों ने अपहरण कर वाहन से रगड़ा, फिर पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट
दरअसल, 15 फरवरी रात 3 बजे बजे पुलिस को सूचना मिली कि खमतराई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला पंकज उपाध्याय अपने दोस्त कल्लु के साथ 14 फरवरी की रात 11:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था तभी खमतराई अटल चौक के पास गोपी सूर्यवंशी अपने अन्य भाइयों के साथ अपने घर के बाहर मेन रोड में सीमेंट, रेत, गिट्टी फैलाकर तथा मसाला तैयार करके दुकान में फ्लोरिंग कर रहा थे जहाँ पर पंकज उपाध्याय एवं उसके दोस्त कल्लू के द्वारा सामान फैलाने से मना किया गया। जिसके कारण विवाद शुरू हुआ।
गोपी सूर्यवंशी एवं उसके अन्य भाइयों के द्वारा पंकज उपाध्याय एवं उसके दोस्त कल्लू के साथ मारपीट किया गया। मारपीट करने के दौरान पास मे रखे रापा, बत्ता तथा अन्य वस्तु से दोनो के उपर प्राण घातक हमला किया गया, जिससे पंकज उपाध्याय एवं उसका दोस्त कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सिम्स अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान पंकज उपाध्याय की मृत्यु हो गई है। उसका दोस्त कल्लू गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज जारी है।
घटना में शामिल सभी आरोपी-
तिलकेश उर्फ़ सल्लू सूर्यवंशी रुपेश सूत्रे, शिव शुत्रे, साहिल शुत्रे, गोपी सूर्यवंशी