रायगढ़। CG NEWS : बरमकेला थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खिचड़ी निवासी 22 वर्षीय युवती में अपने पिता के फैसले से नाराज होकर बीते 12 फरवरी की रात जहर सेवन कर लिया था। जिसकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
मृतिका के पिता नन्हू चौहान ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी छोटी बेटी सुमन चौहान बी.ए. अंतिम वर्ष में अपना पढाई करती थी। बीते 12 फरवरी को वह लोग अपनी छोटी बेटी के लिए लड़का देखने ग्राम कुधरगढ़ी थाना-सरिया गए थे। जहां से वापस लौट कर शाम को घर में आपसी बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उसने अपनी छोटी बेटी को बुलाकर कहा कि तुम्हारी उम्र 22 वर्ष हो गई है और अब तुम्हारी शादी करेंगे। इसके बाद सभी खाना खाकर घर में सो गए। कुछ देर बाद रात करीब 10 बजे सुमन चौहान उल्टी दस्त करने लगी, तब घर वालों ने पूछने पर उसने बताया कि उसने जहर सेवन कर लिया है। जिसे घर वाले इलाज के लिए बरमकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पुलिस द्वारा पीड़िता का बयान लिया गया। बरमकेला स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान सुमन चौहान की बुधवार की रात मौत हो गई। वहीं मृतिका के परिवार वालों का यह भी कहना है कि सुमन चौहान अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थी और अपने पिता से परीक्षा फीस भरने के लिए 3000 रुपए की मांग कर रही थी। जिस बात पर उसके पिता ने स्कूल फीस भरने के लिए पैसा नहीं दिया और पढ़ाई छोड़ने की बात कहने लगे। इसी बात से नाराज होकर सुमन चौहान ने जहर सेवन कर लिया। चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।