Ind vs End 1st Day : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच राजकोट के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 326 रन बना लिए हैं। पहली पारी में आज भारत कि ओर से दो शतक लगे हैं, कप्तान रोहित शर्मा 131 रन बनाकर आउट हुए, रवींद्र जडेजा 110 रन बनाकर नाबाद लौटे है, तो वहीं कुलदीप यादव 1 रन पर थे।
इस मैच में डेब्यू कर रहे सरफराज खान ने शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को तो मिली लेकिन रन आउट होकर उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा।
टीम इंडिया ने 33 के स्कोर पर गंवा दिए थे 3 विकेट
Ind vs End 1st Day : मैच के पहले दिन के खेल में भारत ने एक समय सिर्फ 33 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभालने के साथ रन चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 204 रनों की शानदार साझेदारी की। रोहित के बल्ले से 196 गेंदों में 131 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज ने भी जडेजा का साथ देने के साथ 62 रनों की आक्रामक पारी खेली। जडेजा और सरफराज के बीच पांचवें विकेट के लिए 110 गेंदों में 77 रनों की साझेदारी देखने को मिली। इंग्लैंड के लिए पहले दिन के खेल में मार्क वुड ने 3 जबकि टॉम हार्टले ने 1 विकेट हासिल किया।