माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। इसी क्रम में जिले के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में मातृ -पितृ दिवस एवं बसंत पंचमी का कार्यक्रम हर्षोंउल्लास से मनाया गया।
read more: CG ACCIDENT : तेज रफ्तार बस और कार में जोरदार भिड़ंत, कई घायल
उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्था के प्रांगण में स्थापित प्रतिमा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा कर समस्त छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा धूप-दीप एवं माल्यार्पण करते हुए माता सरस्वती की आरती की गई। छात्र थमन, जयंत,जसवीर, निधिर,सुजीत,नीतिश मंडल द्वारा माता-पिता के सम्मान में सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात संगीता देवांगन द्वारा बसंत पंचमी की विशेषताओं की विस्तृत जानकारी समस्त छात्रों को दी गई, आगे पी.एन.भुआर्य द्वारा छात्रों को अपने माता-पिता का सदैव सम्मान करने की बात कही। हुमा बनो, श्वेता तिवारी, लखन साहू ने भी इस अवसर पर छात्रों को प्रथम पूज्य गुरु अपने माता -पिता एवं गुरुजनों का सदैव आदर सत्कार करने के लिए प्रेरित करते हुए हमेशा माता पिता की बात मानने एवं सत्मार्ग में चलने के लिए कहा गया। संस्था के प्राचार्य मनोज बागड़े ने बसंत पंचमी एवं मातृ -पितृ दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी छात्रों को प्रतिदिन अपने माता – पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लेने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में शिक्षक हरिलाल, डमरूधर प्रधान, माया श्रीवास्तव, सुरेश कुमेटी, यशवंत पटेल, दिनेश साहू, सुनील कुमार,प्रवीण प्रधान,भावना नाग , कुसुम बघेल,श्रद्धा कंडिक, पदमनी कंवर सहित समस्त स्टॉफ एवं छात्रगण उपस्थित रहे।