रायपुर : CG BREAKING : विधानसभा चुनाव में अपनी प्रचंड जीत के बाद इन दिनों भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। जिसके मद्देनजर पार्टी ने दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन करने वाली है। वहीं इस राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत पूरा मंत्रिमंडल और विधायक एवं संघठन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी अधिवेशन में शामिल होंगे।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा प्रदेश महामंत्रियों के कार्यों का किया विभाजन, देखें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
आपको बता दें कि बीजेपी का यह दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 17 और 18 फरवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में होगा। इस अधिवेशन में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का अध्यक्षीय उद्बोधन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समापन भाषण होगा।
मिली जानकारी के अनुसार, आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं पार्टी के लिए 370 सीट जीतने और एनडीए गठबंधन के लिए 400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य तय कर दिया है। उसी लक्ष्य को फलीभूत करने के लिए दिल्ली में 11500 बीजेपी के प्रमुख नेता बैठक में बुलाए गए हैं।