कांग्रेस के सारे अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं. इनमें यूथ कांग्रेस के अकाउंट्स भी शामिल हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस से 210 करोड़ रुपये की रिकवरी मांगी है. कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने आरोप लगाया है कि चुनाव से पहले जानबूझकर ये कार्रवाई की गई है
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि हिंदुस्तान में डेमोक्रेसी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी के सभी अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अकाउंट्स पर तालाबंदी कर दी गई है. ये कांग्रेस पार्टी के अकाउंट्स फ्रीज नहीं हुए, हमारे देश का लोकतंत्र फ्रीज हो गया है.कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि 210 करोड़ रुपये की रिकवरी कांग्रेस पार्टी से मांगी गई है. ये पूंजीपतियों का पैसा नहीं है. ये आम लोगों का पैसा है. कांग्रेस के अकाउंट्स में क्राउड फंडिंग का पैसा है. 25 करोड़ रुपये अकाउंट्स में हैं. ये पैसा 100 रुपये से भी कम के ट्रांजेक्शन से जमा हुआ है