India vs England, 3rd Test : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की पहली पारी 445 रनों पर सिमट गई। वहीं इंग्लैंड की पारी के दौरान टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।
इन्हें भी पढ़ें : Ind vs End 1st Day : पहले दिन का खेल ख़त्म: रोहित-जडेजा ने बनाया शतक, टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 326 रन
तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड
India vs England, 3rd Test : अश्विन यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ तीसरे ऑफ स्पिनर हैं। 500 विकेट लेते ही आश्विन ने भारत के अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। अश्विन ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की। उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने के लिए सिर्फ एक विकेट की दरकार थी। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली उनकी गेंद को स्वीप करने के प्रयास में हवा में उछाल गए और शॉर्ट फाइन लेग पर रजत पाटीदार ने आसान कैच लपका।