काँकेर । प्रदेश की प्रख्यात समाजसेवी संस्था “जन सहयोग” के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने एक बार फिर काँकेर शहर का नाम रोशन किया है, जब उन्होंने शांता शर्मा द्वारा संचालित संस्था के “छत्तीसगढ़ धरोहर रत्न सम्मान ” के साथ ही “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ” का बहुमूल्य प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया है। इस प्रकार उन्हें अपनी वर्षों से चली आ रही समाज सेवा का बहुत बड़ा दोहरा पुरस्कार मिला है। उनके द्वारा चलाए जा रहे दूध नदी सफ़ाई अभियान तथा काँकेर शहर के अंदर साप्ताहिक रूप से चलने वाला स्वच्छता अभियान अब सारे देश में चर्चा का विषय हो गया है । यही कारण है कि न सिर्फ़ उन्हें दुर्ग संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सदस्य विजय बघेल द्वारा हस्ताक्षरित छत्तीसगढ़ धरोहर रत्न सम्मान दिया गया बल्कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी आदरणीय आलोक कुमार जी ने रायपुर आकर वृंदावन हॉल में उन्हें सम्मानित किया है।
read more : KANKER NEWS: बाबा रामदेव मंदिर की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई, नेत्रहीन मंडली ने बांधा समां
इस कार्यक्रम को अनेक जाने-माने अखिल भारतीय स्तर के चैनल्स ने कव्हर किया है। इस अवसर पर मंच से अपना वक्तव्य देते हुए अजय पप्पू मोटवानी ने बताया कि मैं आजीविका के लिए व्यापार तथा पुण्य लाभ के लिए समाज सेवा करता हूं लेकिन मेरी प्राथमिकता हमेशा समाज सेवा ही है और रहेगी जिसके लिए मैंने कभी किसी से 1/- भी चंदा नहीं मांगने का संकल्प लिया हुआ है। समाज सेवा में भी लावारिस लाशों का क्रियाकर्म तथा स्वच्छता अभियान मेरी प्राथमिकता रही है, इसे मैं जीवन भर निभाता रहूंगा और यही मेरा संदेश भी है कि आम जनता विशेष कर युवा वर्ग सामने आएं और सप्ताह में एक बार थोड़ा सा समय सामाजिक सेवा के लिए भी प्रदान करें। समारोह में पधारे हुए रायपुर तथा अन्य स्थानों के गणमान्य सज्जनों ने अजय पप्पू मोटवानी के वक्तव्य की अत्यंत सराहना की। दोहरा सम्मान प्राप्त होने पर उन्हें काँकेर तथा अन्य स्थानों से लगातार बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं।