गरियाबंद। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद गरियाबंद द्वारा शुक्रवार को गरियाबंद के हृदय स्थल तिरंगा चौक में टीवी एंकर सुधीर चौधरी एवम भाजपा नेता सूरज मंडल के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन किया गया और महामहिम राष्ट्रपति महोदया ने नाम तहसीलदार गरियाबंद को चार सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि देशभर में आदिवासियो पर एंकर सुधीर चौधरी एवं झारखंड के भाजपा नेता सूरज मंडल के द्वारा आदिवासियों को अपमानजनक शब्द बोलकर देश के पूरे आदिवासी समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाया गया है जिसकी आदिवासी समाज कड़ी निंदा करता है और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करता है। आपको बता दें देशभर में आदिवासियों पर हिंसा उत्पीड़न बेदखली एस्प्रियता लगातार बढ़ रही है। आदिवासी विरोधियों के द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर अपमानजनक शब्द बोलकर अपमानित किया जा रहा है जिसमें आदिवासियों को की गरिमा एवं आत्मविश्वास पर गंभीर चोट पहुंचा है। जिससे देशभर में आदिवासी समाज काफी आहत है। जिससे आदिवासी समाज गरियाबंद में भयंकर रोष व्याप्त है और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने अपने चार सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।
१) झारखंड के भाजपा नेता सूरज मंडल के द्वारा आदिवासियों को टीवी चैनल के इंटरव्यू के माध्यम से आदिवासी समाज को लालची लुटेरा और प्रवासी कहां है जिसके कारण आदिवासी समाज की गरिमा को गंभीर ठेस पहुंचा है उक्त व्यक्ति के ऊपर एसटी, एससी एक्ट के तहत गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए।
२) एंकर सुधीर चौधरी के द्वारा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर आदिवासी समाज पर अपमानजनक टिप्पणी किया गया है जिससे आदिवासी समाज की आत्मविश्वास और गरीमा को गंभीर चोट पहुंचा है उक्त व्यक्ति के ऊपर एस.टी. एस.सी. एक्ट के तहत शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए।
३) बैतूल जिला मध्य प्रदेश में एक आदिवासी युवक राज उइके ई को चंचल राजपूत एवं उनके साथियों के द्वारा बेरहमी से पिटाई कर वीडियो बनाकर वायरल किया गया इस वारदात में संलिप्त सभी लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कड़ी से कडी कार्रवाई किया जाए।
४) संयुक्त किसान मोर्चा भारत के द्वारा दिल्ली में किया जा रहा आंदोलन की अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद मजारकट्टा जिला गरियाबंद समर्थन करती है और महामहिम राष्ट्रपति महोदया से निवेदन करता है की आदिवासी समाज पर बढ़ते अत्याचार को संज्ञान में लेते हुए निम्न मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए अपील करता है।
इस दौरान उपस्थित उमेंदी कोर्राम अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद गरियाबंद, लोकेश्वरी नेताम जिला पंचायत सभापति एवम अध्यक्ष महिला मोर्चा गरियाबंद, महेंद्र नेताम संरक्षक, लिलाम्बर सोम संभाग उपाध्यक्ष सरपंच ग्राम पंचायत कोचबाय, दालचंद ध्रुव जोन अध्यक्ष, वीरेंद्र ध्रुव तहसील अध्यक्ष, टिकेश्वर कुंजाम अध्यक्ष छुरा इकाई, विष्णु नेताम मीडिया प्रभारी, एवम समस्त आदिवासी समाज के पधाधिकारियों की उपस्थिति रही।