प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार (15 फरवरी 2024) को विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अभी मैं विदेश यात्रा से लौटकर आया हूं. मैंने वहां बड़े बड़े नेताओं से मुलाकात की. अब विदेशी नेताओं को भी भरोसा हो रहा है कि भारत बड़े सपने न सिर्फ देख सकता है बल्कि उन्हें पूरा कर सकता है। पीएम मोदी ने कहा, आज राजस्थान के विकास के लिए करीब 17 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. ये प्रोजेक्ट्स- रेल, रोड, सौर ऊर्जा, पानी और एलपीजी जैसे विकास कार्यक्रमों से जुड़े हैं. ये परियोजनाएं राजस्थान के हजारों युवाओं को रोजगार देने वाली हैं. मैं इन प्रोजेक्ट्स के लिए राजस्थान के सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
2014 से पहले देश में सिर्फ घोटालों और बम धमाकों की चर्चा होती थी
पीएम मोदी ने यूपीए सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 से पहले देश में सिर्फ घोटालों और बम धमाकों की चर्चा होती थी.। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास दूरगामी सोच नहीं है. कांग्रेस सकारात्मक नीति नहीं बना सकती है. कांग्रेस के समय में देश में बिजली की कमी रहती थी. हमने कांग्रेस के समय से 6 गुणा ज्यादा पैसे राजस्थान को दिए. हम आज विकसित भारत और विकसित राजस्थान की बात कर रहे हैं