बिलासपुर। CG NEWS : शनिवार को ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा बिलासपुर प्रवास पर बिलासपुर के ग्रैंड विजन दफ्तर पहुंचे, जहां उन्होंने केबल ऑपरेटरों की बैठक ली। इस दौरान केबल ऑपरेटरों की समस्याएं सुनी और समस्याओं का समाधान कर उन्हें और उपभोक्ताओं को कई बड़ी सौगाते दी।
चेयरमैन होरा ने कहा कि बैठक में केबल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड में और क्या फैसिलिटी दी जा सकती है इसपर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि ऐंटीओ लागू होने के बाद केबल का चार्ज 20-30 रुपये महंगा हो गया है, पर हमने प्रति बॉक्स 10 रुपये की छूट दी है। इंटरनेट में नया पैकेज भी लांच किया। वहीं बॉक्स रिप्लेसमेंट स्किम भी लागू कर दी गई है। पिछले 2 साल से दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। केबल व्यवसाय में ग्रैंड विजन नम्बर 1 पर है और आगे भी बना रहे इसके लिए ग्रैंड न्यूज़ के डायरेक्टर गौरव तिवारी, ग्रैंड विजन के प्रबंधक तारिक जाफर, नरेश गिडवानी समेत सभी केबल ऑपरेटर लगातार काम कर रहे। ग्रैंड न्यूज़ ऐसे ही नम्बर 1 बना रहे मैं यही कामना करता हूं। सभी ऑपरेटर मेरे परिवार का हिस्सा है, और मैं हमेसा उनके साथ हूँ।