रायपुर। RAIPUR NEWS : शास जे योगानंदम छग महा के वार्षिक खेल स्पर्धा आज संपन्न हुई जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमिताभ बैनर्जी ने किया। इस अवसर पर प्रो के के बिंदल, प्रो ध्रुव पांडे , प्रो विमल कानूनगो डॉ रामानन्द यदु,डॉ प्रमोद मेने ,डॉ कर्मिष्ट, शम्बरकर, मोहन प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या प्राध्यापक एम खिलाड़ी छात्र छात्राएं उपस्थित थे। इन सभी खिलाड़ियों ने निम्नलिखित विधा में भाग लिया जिसके परिणाम इस प्रकार है।
गोला फेंक –
छात्र –
प्रथम – नागेश मरकाम,
द्वितीय – उकेश नाग,
तृतीय – सातव राम,
छात्रा :
प्रथम – भारती सिंह,
द्वितीय – पायल कोमरे,
तृतीय – जयंती तारा
तवा फेंक
छात्र
प्रथम पंच राम ,
द्वितीय विनेश पटेल ,
तृतीय अजय जांगड़े
छात्रा –
प्रथम प्रियंका साहू,
द्वितीय त्रिवेणी राव,
तृतीय वर्षा वर्मा
स्लो सायकल रेस
छात्र-
प्रथम वेद प्रकाश ,
द्वितीय खिलेश्वर पटेल,
तृतीय चंद्रशेखर साहू,
छात्रा- प्रथम अन्नपूर्णा गुप्ता,
द्वितीय अनुकृति साहू,
तृतीय पायल कोमरे
रस्साकशी छात्र प्रथम कॉमर्स फेकल्टी, द्वितीय साइंस फेकल्टी, तृतीय आर्ट्स फेकल्टी छात्रा प्रथम कॉमर्स फेकल्टी, द्वितीय आर्ट्स फेकल्टी, तृतीय साइंस फैकल्टी महाविद्यालय के प्राध्यापक कर्मचारियों, अधिकारी की म्यूजिकल चेयर स्पर्द्धा में प्रथम भुनेश्वरी वर्मा,द्वितीय जागृति, एवम तृतीय रूपा दास रहे। समस्त खेल विधाओ को सम्पन्न कराने में शास दु ब महिला महा की फिजिकल एजुकेशन की छात्राओं गीता, राधा , मुकेश्वरी, धारा, हेमलता, सरोजनी, राजेश्वरी, कांति, देवकी, नीलिमा,भूमिका, नीतू ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। यह जानकारी रुपेंद्र सिंह चौहान क्रीड़ाधिकारी शास छग महा ने दी।