IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड के राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम महज 122 रनों पर सिमट गई. इस जीत के बाद टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है.
इस मैच में इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज दूसरी पारी में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 33 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा जैक क्राउली, बेन डकैट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और बेन फोक्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.
भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा ने 41 रन देकर 5 विकेट झटके. कुलदीप यादव 2 विकेट. इसके अलावा रवि अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट चटकाएं.
IND vs ENG 3rd Test: जायसवाल ने बल्ले से मचाया धमाल
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये लगातार दूसरा दोहरा शतक है। इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने 209 रन बनाए थे। तीसरे टेस्ट में जायसवाल ने 214 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 12 छक्के शामिल हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल अभी तक 545 रन बना चुके हैं। इसी के साथ वह भारत के लिए किसी भी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज बन गए हैं।