भोपाल। MP BREAKING : कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच उनके करीबी और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दिया है. रविवार 18 फरवरी की शाम को सज्जन सिंह वर्मा कमलनाथ से मिले और उनसे बातचीत की। इसके बाद मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का फोकस फिलहाल लोकसभा की 29 सीटों पर और यहां के जातिगत समीकरण पर है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बारे में कोई विचार नहीं किया है। वहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी को लेकर कोई नाराज़गी नहीं है। कमलनाथ कल भी और आज भी कांग्रेस के साथ है, नेहरू -गाँधी परिवार से उनके पारिवारिक रिश्ते है, कमलनाथ कांग्रेस से 40साल से जुड़े हैं।