खंडवा : MP NEWS : खंडवा के नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां के नवजात गहन चिकित्सा इकाई यानी SNCU में बच्चा बदलने का मामला हंगामे की वजह बन गया है। एक ही नाम के माता पिता और दोनों ही बच्चे लड़के होने की वजह से गफलत हुई और ये बड़ी गड़बड़ी में तब्दील हो गई।
खंडवा के नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में बच्चों की अदला बदली के मामले से हड़कंप मच गया। दरअसल, 14 फरवरी को खंडवा के शास्त्रीनगर के मनीषा विजय वर्मा और ग्राम सालई के मनीषा विजय चौहान के यहां डिलीवरी हुई। जब यहां से मनीषा विजय को आवाज लगाई गई तो वर्मा की जगह चौहान पहुंच गई। डिस्चार्ज के बाद मनीषा वर्मा और परिवार को कहा गया कि उनके बच्चे की मौत हो गई है।
जब वजह पूछी तो वजन कम होना बताया। यहीं से संदेह हुआ और फिर अस्पताल में हंगामे की स्थिति बन गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। तब रिकॉर्ड से मिलान किया गया। मनीषा चौहान के घर से बच्चे को बुलाकर मनीषा वर्मा को सौंपा गया। मनीषा वर्मा के पति विजय वर्मा ने कहा कि 14 फरवरी को डिलीवरी के बाद अब बच्चा हमें मिला है, हम खुश हैं। वहीं जिम्मेदार जांच की बात कह रहे हैं।