रायगढ़। CG NEWS : धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोदवारी पारा निवासी 20 वर्षीय युवक सड़क हादसे में घायल हो गया। जिसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद तहरीर के दस्तावेजों पर चिकित्सक के हस्ताक्षर नहीं होने की वजह से करीब 36 घंटों तक परिजन भटकते रहे। दोपहर को दस्तावेजों पर चिकित्सक के हस्ताक्षर के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो सकी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोदवारी पारा निवासी शिव भजन चौहान पिता धनीराम चौहान उम्र 20 वर्ष अपने घर से 15 की शाम को धरमजयगढ़ अपनी बाइक से गया था। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह हादसे का शिकार हो गया और उसे आस पास के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। इधर रात भर घर नहीं लौटने पर उसके परिजन परेशान होते रहे। सुबह जब उसके मोबाइल पर परिजनो से फोन किया, तब उन्हें इस हादसे के बारे में पता चला। जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां 16 फरवरी की रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अब इसके बाद इसकी मौत हो जाने संबंधी दस्तावेजों में चिकित्सक के हस्ताक्षर 17 फरवरी की दोपहर करीब 1 बजे तक नहीं हुए थे, ऐसे में परिजन करीब 36 घंटों तक भटकते रहे। काफी अनुनय विनय करने के बाद चिकित्सक ने हस्ताक्षर किया और तब जाकर पुलिस ने दोपहर को आगे की प्रक्रिया बढ़ाई। दरअसल तहरीर के दस्तावेजों में चिकित्सक के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण पुलिस के हाथ बंधे थे। चिकित्सक की एक लापरवाही के कारण परिजनो को करीब 36 घंटे तक परेशान होना पड़।