रायपुर रेंज जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में गरियाबंद के पुलिस ने दिखलाया अपना जौहर
कार्यक्रम में मुख्यतिथि रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा एस एस पी संतोष मिश्रा लाइन डीएसपी एवं खेल प्रभारी निलेश दिव्वेदी ने सोमवार को पुलिस ग्राउंड में आयोजित छत्तीसगढ़ पुलिस रायपुर रेंज खेलकूद प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह में शामिल हुए। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर ‘मुख्यातिथि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
आपको बताते चले गरियाबंद ज़िले के पुलिस के जवानों ने पिछले साल 2023 में भी खेल में अपने नाम कई ट्राफ़ी जीत कर गरियाबंद ज़िले का परचम लहराया था और आज उसी कड़ी में एक बार फिर रायपुर रेंज स्तरीय अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2024 रायपुर रेंज में पाँच जिलों – बलौदा बाजार,महासमुंद, गरियाबंद,धमतरी, रायपुर, एथलेटिक गेम में प्रधान आरक्षक . चुड़ामणी देवता 10 कि.मी. दौड़ (पुरूष) प्रथम जिला-गरियाबंद तरुण सिदार खेल बुशो में प्रथम ,आर. इंद्रकुमार दीवान खेल भाला फेक प्रथम, पुरुषोत्तम कुमार द्वितीय,राजेन्द्र ठाकुर एवं 4X400 मी. रिले-रेस,राजू साहू लम्बी कूद प्रथम,त्रि कूद द्वितीय, लुकेस्वर सोरी ,तिजराम, विष्णु मरकाम 400 मीटर रिले रेस में.आर. नीलम यादव द्वितीय स्थान ,भाला फेंक ,तवा फेक (महिला) में रहे व सामूहिक खेल खो -खो पुरुष में प्रथम स्थान जिला गरियाबंद-प्रधान आरक्षक .चूड़ामणि देवता प्रधान आर- पुरूषोतम दीवान,इन्द्र कुमार,राजु साहू, टीकाराम ध्रुव,लुकेश्वर सोरी,तीजराम उइके,अजय कोरार्म,विष्णु मरकाम, तेजनारायण साहू कबड्डी में प्रथम स्थान जिला गरियाबंद आर.देवेन्द्र साहू,चंद्रकांत वर्मा,गुलशन चौबे,नेमीचंद,धनेश्वर ध्रुव,डोमेन्द्र कुमार,बलराम नेताम,कमलेश कुरै,नरेश मरकाम,विजय कुमार
द्वितीय रायपुर,
इस अवसर पर प्रधान आरक्षक चुनामणि देवता एवं रवी सिन्हा ने खेल के प्रति और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए अपने आला अधिकारियो को धन्यवाद ज्ञापित किया देवता और रवि कहते है पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले ने पुलिस के जवानों को खेल के लिए हमेशा से ही प्रोत्साहित किया और साथ ही खेल से जुड़ी किसी भी चीज़ की ज़रूरत होने पर हमेशा मदद करने की बात कहते है वो खिलाड़ियों की भावना को समझते है और उनका उत्साह वर्धन करते है, चूड़ामणि देवता की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक गरियाबंद अमित तुकाराम कांबले ने चूड़ामणि देवता को अपनी शुभकामनाये दी और अच्छे खेल व जीत के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल एसडीओपी, पुष्पेंद्र नायक गरियाबंद, निशा सिन्हा डीएसपी गरियाबंद, आर.आई.गरियाबंद, निरीक्षक कृष्णा प्रसाद जांगड़े सचिन गुमास्ता, शिवेंद्र राजपुत स्टेनो टीम के कोच अभय गणोरकर अंगत कुमार सुशील पाठक यादराम जय प्रकाश मिश्रा हरीश सिन्हा एवं कान्हा क्लब के कोच जीडी उपासने हरमेश चावड़ा विकास रोहरा प्रकास सर्वैय्या ललित साहू प्रीत सोनी छगन यादव इमरान मेमन अख़्तर खाँन आशीष सपहा जयमुनि बागरती मनोज भगत कादर ख़ान सभी खिलाड़ियो ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।