बिलासपुर : CG NEWS : छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सत्ता में आते ही अविश्वास प्रस्ताव का खेल शुरू हो गया है, वहीं तखतपुर नगर पालिका के नाराज भाजपाई पार्षदो ने अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव ला अध्य्क्ष पुष्पा मुन्ना श्रीवास की कुर्सी गिरा दी। पार्षदो के आवेदन पर मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर सरकारी कार्यवाही शुरू हुई। भाजपा के पार्षदों के 10 तो कांग्रेस की ओर से 5 मत पड़े।
अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया में भाजपा पार्षद ईस्वर देवांगन ने कहा कि वर्षो से कांग्रेस राज से आम जनता प्रेषण थी आज कांग्रेस राज का अंत हो गया।
वहीं नगर पालिका के उपाध्यक्ष वंदना बाला सिंग ने अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार बैठक न लेने के कारण एकजुट होकर भाजपा पार्षदों द्बारा अविश्वास प्रस्ताव लाकर अध्यक्ष को निपटाने की बात कही। वहीं तखतपुर क्षेत्र कांग्रेसजन इसे एक सामान्य प्रकिया बता रहे है।
तखतपुर नगर पालिका अध्यक्ष को हटाने के बाद अब नए अध्य्क्ष बिठाने की कवायद शुरू हो गयी है। कहा जा रहा कि भाजपा मंडल समय आने पर नए अध्य्क्ष का एलान करेगा।